छत्तीसगढ़ कुटुम्ब न्यायालय में सीधी भर्ती
CG Family Court Recruitment : कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा (छ0ग0) की स्थापना में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03 (टायपिस्ट,सेल अमीन,आदेशिका लेखक) वाहन चालक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि मद के कर्मचारी (वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार) के निम्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया गया है | ऐसे उम्मीदवार जो इस Employment News पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें |
- हिन्दी स्टेनोग्राफर
- टायपिस्ट/सेल अमीन/ आदेशिका लेखक (सहायक ग्रेड-3)
- वाहन चालक
- भृत्य
- वाटरमेन, स्वीपर,चौकीदार
- कुल रिक्तियां :- 11
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25.08.2022 संध्या 5.00 बजे तक
- सामान्य वर्ग ( GEN ) : 0/–
- पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 0/-
- अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 0/-
- न्यूनतम आयु (Min) : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु (Max) : 30 वर्ष
- वेतनमान : 15,600-91,300 ₹
- स्टेनोग्राफर –
- स्नातक
- मुद्रलेखन/शीघ्रलेखन
- डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान
- सहायक ग्रेड-3 (टायपिस्ट,सेल अमीन,आदेशिका लेखक ) –
- स्नातक
- कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की-डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा
- डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान
- वाहन चालक –
- पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा आठवीं) प्रमाणपत्र की परीक्षा उत्तीर्ण
- हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी(लायसेंस) हों
- भृत्य –
- कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण
- यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी मेकेनिक,बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
- आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमेन/स्वीपर/चौकीदार ) –
- कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण
- यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकेनिक,बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा (छ0ग0) के द्वारा सभी पात्र अभियार्थियों का चयन निचे प्रदर्शित विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं के द्वारा किया जायेगा | इस वैकंसी के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना की जांच कर लेंवें –
- मेरिट लिस्ट
- लिखित परीक्षा
- कौशल परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- साक्षात्कार
- ऑफलाइन
- आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2022 को शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफा में जिसके ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकेंगे ।
विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म