परिवार न्यायालय रायपुर में भृत्य पद की वेकेंसी
कुटुम्ब न्यायालय के द्वारा फरार्श, माली, वाटरमैन, चौकीदार एवं स्वीपर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया गया है | ऐसे उम्मीदवार जो इस Employment News पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें |
- फरार्श
- माली
- वाटरमैन
- चौकीदार
- स्वीपर
- कुल रिक्तियां :- 14
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि : 13-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25-06-2022
- सामान्य वर्ग ( GEN ) : 0/–
- पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 0/-
- अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 0/-
- न्यूनतम आयु (Min) : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु (Max) : 40 वर्ष
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा – 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हों जैसे ड्रायवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन बढ़ई एवं प्लम्बर तो उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी ।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को क्रीमीलेयर के अंतर्गत नहीं होना चाहिये ।
परिवार न्यायालय रायपुर द्वारा सभी अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जावेगा । इस वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना जांच कर लेवे –
- मेरिट लिस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- साक्षात्कार
- ऑफलाइन
आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे उपरोक्त आवेदन पत्र कार्यालय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, रायपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगें |
पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा दिनांक 25.06.2022 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा |
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति निवास विकलांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा |