शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द में प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, प्रदर्शक एवं सीनियर रेसीडेन्ट के पदों में भर्ती
कार्यालय, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द (छ.ग.) द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द (छ.ग.) के प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, प्रदर्शक एवं सीनियर रेसीडेन्ट के वर्तमान रिक्त पद के साथ समय-समय पर रिक्त होने वाले पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2004 एवं 2012 में उल्लेखित शर्तों के अधीन संविदा भर्ती हेतु के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया गया है | ऐसे उम्मीदवार जो इस Employment News पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें |
- प्रोफ़ेसर
- सह – आचार्य
- सहेयक प्रोफेसर
- प्रदर्शक
- वरिष्ठ निवासी
- कुल रिक्तियां :- 35
- आवेदन करने की तिथि : 13-07-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : प्रत्येक कार्य दिवस में वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
- सामान्य वर्ग ( GEN ) : 0/–
- पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 0/-
- अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 0/-
- न्यूनतम आयु (Min) : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु (Max) : 40 वर्ष
सभी पात्र अभियार्थियों का चयन निचे प्रदर्शित विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं के द्वारा किया जायेगा | इस वैकंसी के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना की जांच कर लेंवें –
- कौशल परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- साक्षात्कार
नोट :- उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता तथा आयु-सीमा भारतीय चिकित्सा परिषद / राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मापदण्ड के अनुरूप ही मान्य होंगे।
उपरोक्त पदों के कंडिका में दर्शित समेकित संविदा वेतन प्रतिमाह है, जिसमें शासन के द्वारा निर्धारित संविदा वेतन व स्वशासी मद से देय मानदेय सम्मिलित है, जिस पर शासकीय नियमानुसार टी.डी.एस. तथा अन्य कटौती किये जायेंगे।
साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साईज नवीनतम दो रंगीन फोटो एवं समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति तथा दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मूल प्रति सहित निर्धारित स्थान पर उपस्थिति दर्ज करें।
साक्षात्कार के समय शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें, अनापत्ति प्रमाण-पत्र के अभाव में ऐसे अभ्यर्थी अपात्र माने जायेंगे। एम. सी.आई / छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद / छत्तीसगढ़ दन्त चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
- वाक इन इंटरव्यू
- स्कुटनी तथा साक्षात्कार प्रातः 11:00 बजे से प्रतिदिन कार्यालयीन दिवस में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द (छ.ग.) में होगा।
अभ्यर्थी अपना निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र चेक लिस्ट के अनुसार संबंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय के ई-मेल आईडी gmcmahasamund@gmail.com पर या कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द (छ.ग.) पिन-493445 पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट/कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। संपर्क हेतु मोबाईल नम्बर 7974046966 है।